भरतपुर। जिले की वैर तहसील से संबंधित एक मामले में सोशल मीडिया पर राजस्थान में लोकसभा के लिए हुए पहले चरण के चुनाव के दौरान भरतपुर संसदीय क्षेत्र में एक बड़े गोलमाल का खुलासा करने का हवाला देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया है,जिसका मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। आपको बताते चलें कि वायरल न्यूज़ एवं वीडियो में बताएं अनुसार भरतपुर जिले के कस्वा वैर मे आईटीआई के सरकारी भवन की जमीन पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता गोविंद मीणा के खेत के लिए रातो रात एक सड़क बनाकर तैयार कर दी गई ,और किसी को भनक तक नही लगी। इस मामले को लेकर आईटीआई के सरकारी भवन के निर्माण में जुटी आरएसआरडीसी ने आपत्ति जताते सड़क का निर्माण करने बाले संवेदक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने का मानस बनाया है। गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन या किसी भी सम्बंधित बिभाग से मंजूरी या अनुमति नही ली गई और सड़क निर्माण का पूरा खर्चा सार्वजनिक निर्माण विभाग के खाते में डालने का सीधा-सीधा आरोप संबंधित अधिशासी अभियंता गोविंद मीणा पर लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर तेज गति से वाइरल न्यूज़ सहित लगाए गए संगीन आरोपों के संबंध में जब सार्वजनिक निर्माण विभाग वैर के अधिशासी अभियंता गोविंद मीणा से पूछा गया तो, उन्होंने R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल भरतपुर ब्यूरो चीफ हेमंत दुबे से वार्ता करते हुए लगाए गए आरोपों का सिरे से खंडन किया। ओर मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए सोशल मीडिया पर संचालित न्यूज़ को ग़लत बताया।
तदोपरांत पीडब्ल्यूडी भरतपुर के एसई
विष्णु गुप्ता जी से ब्यूरो चीफ हेमंत दुबे द्वारा वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि…. मामला संज्ञान में आया है दोनों ही पार्टियों को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी..
भरतपुर से हेमंत दुबे की विशेष रिपोर्ट