गांव अलीपुर मे पोखर के गंदे पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भरतपुर. जिले की नदबई विधानसभा के उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव अलीपुर मे पोखर मे से गंदे पानी की निकासी हेतु नाला एवं सुरक्षा दीवार को बनवाये जाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया की कई बार जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पूरी पोखर गंदगी से अटी पडी है निकलने का रास्ता भी अवरुद्ध है दुर्गंधयुक्त जीवन जीने को ग्रामीण मजबूर हैं।मच्छर जनित बीमारियों ने डेरा डाल रखा है, जनसहयोग से थोडा बहुत गंदा पानी स्वयं के स्तर से निकाला गया है। पास मे ही मंदिर मे पूजा करने आने वाले भक्तगण भी गंदे पानी मे होकर निकलना पडता है। शीध्र समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इस अवसर पर थानसिंह, महेंद्र सिंह,देशराज, नंदराम, तेजसिंह, विमल,बलवीर,रनवीर, लोकेंद्र, हरेन्द्र आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे