बयाना में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि

बयाना में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि

भरतपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को बयाना कस्बे के भगवती कॉलोनी स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा स्व. राजेश पायलट के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते कर श्रद्धाजंलि प्रदान करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान सियाराम तंवर, रामकिशोर पटेल, हरीराम अमीन, बदनसिंह पटवारी, विजय सिंह महमदपुरा, भगवान सिंह गुर्जर, जगदीश पीटीआई, सुरेन्द्र खटाना कैमरी, हैप्पी डोई, उत्तम सिंह महरावर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तोताराम पहलवान, पार्षद अजय सिंह, भगवान सिंह, करतार सिंह मावई, लालपत गुर्जर, लखन पहलवान, जिलेदार सिंह, कप्तान सिंह, भोला सालाबाद, श्यामसिंह सहित गुर्जर महासभा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह गुर्जर ने किया।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!