बयाना में बाइक सवार बदमाशों ने की मोबाइल व्यापारी से मारपीट व लूटपाट
भरतपुर.जिले के कस्बा बयाना में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल व्यापारी से मारपीट कर लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी हेमंत मंगल बयाना व्यापार संघ का उपाध्यक्ष है। थाने पहुंचे व्यापार संघ के उपाध्यक्ष हेमंत मंगल ने बताया कि उसकी एसबीआई बैंक के पीछे तेलीपाड़ा में मोबाइल शॉप है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह कोर्ट परिसर से पैदल ही अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी दुकान से करीब 50 कदम पहले ही कसाई पाड़ा के सामने एक बाइक पर तीन बदमाश आए। आते ही उनमें से दो बदमाशों रुदावल थाना इलाके के गांव नगला खटका निवासी खेमसिंह जाट और निरंजन गुर्जर ने उसे घेर लिया और लाठी और लात-घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। व्यापारी ने बताया कि शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बदमाश उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन को तोड़कर और जेब में रखे करीब 4 हजार रुपयों को लूटकर फरार हो गए। उधर, घटना के बाद व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल आर्य और संरक्षक जानकी प्रसाद सामरी के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर से मुलाकात कर घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज पर मेडिकल मुआयना कराया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे