इटावा से राजीव शर्मा की रिपोर्ट
ट्रांजिट रिमांड के लिए जा रहे तीन कैदी इटावा में ट्रेन से कूदकर हुए फरार
-इटावा में चलती ट्रेन से कूदकर 3 कैदी फरार हो गए,तीनो कैदियों को रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस प्रतापगढ से महाराष्ट्र ले जा रहे थे, जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वी.ओ.:-इटावा के इकदिल रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर 3 कैदी फरार हो गए, इस पूरे मामले में बताया गया कि महराष्ट्र पुलिस प्रतापगढ़ से गाजीपुर बांद्रा ट्रैन से 3 कैदी रेहान फारूकी, कालिम, मोहम्मद अनिस को रिमांड पर महराष्ट्र ले जा रही थी जिसकी सुरक्षा में दो सब इंस्पेक्टर 2 कांस्टेबल थे जो कि टॉयलेट जाने के बहाने तीनो कैदी मौके से भागकर फरार हो गए है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। भागे कैदियों को लेकर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है,कैदी के भागने के बाद जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग की है लेकिन फरार कैदियों के पता नही चल सका है