राजाखेड़ा में रेत माफिया के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई———
राजाखेड़ —–पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर राहुल प्रकाश शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में सीईओ वृत मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रेत माफिया के खिलाफ धड़ पकड़ अभियान के तहत राजाखेड़ा क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन को लेकर थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार को रेता माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया गया।जिसमें पुलिस दलों द्वारा धारापुरा गांव के रास्तों में घेराबंदी की गई। जिसमें अवैध बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्रॉली व चालक सहित गिरफ्तार किया गए हैं
राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि राजाखेड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए ट्रैक्टर के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा