पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर। जिले के कस्बा नदबई में पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले बुधवार को नदबई ब्लॉक के सभी प्रशिक्षणार्थियों (सैक्टरवाइज) को खण्ड कार्यालय के मीटिंग हॉल में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रशिक्षकों द्वारा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल कौशिक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बूथ डे पर उपलब्धि बढ़ाने एवं बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर लाकर पोलियो की दवा पिलाने को निर्देशित किया गया। शेष बच्चों को अगले दो दिवस में हाउस टू हाउस जाकर पोलियो की दवा पिलाने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के बाद पल्स पोलियो के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल कौशिक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उप जिला अस्पताल डॉ पवन गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे