11 पेड़ लगाकर कार्यकर्ताओं के साथ मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन !
एक वृक्ष मां के नाम अभियान को गति देते हुए आज आदर्श विद्या मंदिर राजाखेड़ा में मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता ने 11 पौधे लगाकर माननीय प्रधान मंत्री जी के संकल्प को गति प्रदान की इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंदन सिंह जी एडवोकेट ने पर्यावरण सुधार के लिए व्रिकक्षारोपण पर बल दिया और राजाखेड़ा के पूर्व विधानसभा प्रभारी डॉ.मनोज शर्मा ने परवरिश के साथ पेड़ लगानेवके संकल्प की ओर उनको जन्मदिन की भी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की के क्रम में हेम सिंह पचोरी ने अपने बाग लगाने के संकल्प को दोहराया और बताया कि अब तक 70 पेड़ लगाए गए हैं और यह क्रम जारी रहेगा इस मौके पर प्रदीप ज़ी आचार्य ओम जी जहान सिंह,राज कुमार कुशवाहा,राम शंकर लहचोरियां, उमाकांत एडवोकेट दूसासन कुशवाहा पार्षद , यादवजेंद्र , दिलीप परासर ,प्रशांत मुद्गल राजेश कुमार विद्यालय के व्यवस्थापक अनूप गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष भाजपा मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य अगस्त तक चलता रहेगा…!!
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर