जिला कलेक्टर अमित यादव की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जिला कलेक्टर अमित यादव की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

 

भरतपुर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आज गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई मे भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल सप्लाई, अतिक्रमण एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार से सम्बंधित प्राप्त 44 परिवादो पर सुनवाई कर सम्बंधित विभागों को समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। मौके पर 10 प्रकरणों का निराकरण करते हुए परिवादियों को राहत भी प्रदान की गई। डॉ. यादव ने इसी के साथ भरतपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की संख्या, उपलब्ध संसाधनों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अपने इन कार्यक्रमों के बीच प्रदेश भर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गढी सांवलदास गौशाला के समीप बडी संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!