धौलपुर
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहरडा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के निर्देशानुसार थाना सरमथुरा पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
अवैध देशी शराब के 56 पावा व्हाइट लेस वोदका मोटरसाइकिल नंबर Rj 11 sk 6125 को किया जप्त
घटना 17/7/024 अधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में देर रात की गई कार्यवाही के दौरान अवैध शराब रखने वा लाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुलजिम देशराज पुत्र अमर सिंह जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी नकटपुरा थाना सरमथुरा को किया गिरफ्तार
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर