चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सावन में कनकी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा में होगी पुलिस की कड़ी नजर ,पुलिस ने जारी की निजी नम्बर
उरगा//सावन के पवित्र माह सोमवार 22 तारीख से शुरू हो रही है जिसमें अनेकों श्रद्धालुओं कनकी धाम आने जाने वाले की सुरक्षा दृष्टि से पुलिस की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था, यात्रा के दौरान कोई भी समस्या हो तो करे पुलिस को सूचित । उरगा थाना प्रभारी कृष्ण वर्मा ने बताया की उपद्रवियों से निपटने पुलिस तैयार है पुलिस की गस्त रहेगी, पुलिस मित्रो की सहायता भी ली गई है जो जगह जगह तैनात रहेंगे अगर कोई परेशान करता है तो तत्काल सूचना दे पुलिस को । सर्वमंगला मंदिर से लेकर कनकी मंदिर तक पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग रहेगी ।
उरगा थाना प्रभारी कृष्णकांत वर्मा 6261826822
कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा 9479222366
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी 7509916000