राजाखेड़ा में राशन डीलरों ने 9 सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन,मांगें नहीं मानने पर एक अगस्त से काम बंद करने की दी चेतावनी ।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने मांगे नहीं मानने पर 1 अगस्त से काम बंद करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन को लेकर राशन डीलरों ने बताया कि मांगों को लेकर गत माह भी मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था परंतु न तो सरकार ने ही और ना खाद्य विभाग के अधिकारियों ने हमारी मांगों पर कोई संज्ञान लिया है। ज्ञापन में उन्होंने राशन विक्रेताओं को प्रतिमा 30 हजार रुपये मानदेय निश्चित करने के साथ ही गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत देने की मांग की है। उन्होंने बताया की जो गेहूं आता है उसमें एफसीआई से काफी कम तौल बैठती है। इसी के साथ गत 5- 6 माह से राशन विक्रेता का केंद्र सरकार द्वारा दिया गया कमीशन व राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण राशन विक्रेता का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है वहीं आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी की सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए। डीलरों ने बताया कि राशन विक्रेताओं की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। शालाओं के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं वह बच्चों की फीस, किताबें, ड्रेस आदि तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे हैं साथ ही परिवार के पालन पोषण करने में भी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से हमारा बकाया कमीशन 31 जुलाई 2024 तक दिलाने की व्यवस्था की जाए अन्यथा हमें विवश होकर 1 अगस्त 2024 से वितरण व्यवस्था को विराम देना होगा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा