तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार की मौके पर मौत

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

 

#तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार की मौके पर मौत

छाल थाना अंतर्गत ग्राम बोजिया की घटना

 

रायगढ़ : जिले के छाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोजिया इंडियन गैस एजेंसी के सामने घरघोड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l
मौके पर पहुंचकर छाल पुलिस द्वारा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु 112 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र छाल भेजा गया ।
आपको बता दें मृतक मूरित कर्ष जो कि गोढ़ी (कोरबा) का निवासी था तथा एस ई सी एल रीजनल स्टोर में पदस्थ था । मृतक ग्राम बोजिया में ही किराये के मकान में रहता था बुधवार की शाम लगभग 4 बजे घर से बाजार के लिए निकला था जैसे ही मेन रोड पर बाइक चढ़ा घरघोडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सी जी 14 डी 0761 की चपेट में आ गया जिससे तत्काल मौके पर ही मौत हो गई । ट्रक चालक छाल थाना जाकर वाहन को खड़ा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मैन रोड से सटकर एक व्यापारी का दुकान एवं मकान है जो कि मेन रोड से एकदम सटा हुआ है साईड लेने के लिए जगह ही नहीं बचता जो दुर्घटना का कारण बना जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों का कहना है कि अगर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहेगी क्योंकि बस्ती की ओर से आने वाले राहगीरों को मेन रोड में आ रही गाडियां दिखाई नहीं देती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!