बलरामपुर से जिला संवाददाता अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
तालाब में लड़की का उतराता मिल शव ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बलरामपुर जिले के थाना श्रीदत्तगंज के अंतर्गत ग्राम सभा तखतरवा के पास तालाब का हैं
लड़की के शव को आस पास क्षेत्र के लोगों ने देखते ही सूचना थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज अनिल दीक्षित को दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मय के साथ थाना प्रभारी अनिल दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया
मामला तकरीबन 7/8बजे की है जहां दो गांव के बीच तालाब सुवाव नाला के पास यह घटना घटी शव को सोशल मीडिया और आस पास क्षेत्र तथा कुछ मीडिया पत्रकार के लोगों को पहचान के लिए आग्रसित कर दिया गया है शव की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है
थाना प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया की जैसे हमको सूचना मिला हमने अपने मय पुलिया टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर के शव को आगे की कारवाही के लिया भेज दिया शव की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है पुलिस जांच कर रही
ग्रामीणों में मृतक लड़की को लेकर कई तरह की बाते हो रही है
कोई मानसिक रूप से पागल कोई
किसी अन्य जनपद की लड़की है रास्ता भटक गई तमाम बाते हो रही है लेकिन सच क्या है इसका अंदाजा किसी को नहीं हैं
घटना स्थल पर जुटे स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने बलरामपुर पुलिस के इस कार्य को इतने कम समय में सारी प्रक्रिया को पूर्ण कराने में तथा अपनी एक्टिविटी दिखने में शव को अपने कंधे से ले जाकर वैन तक पहुंचाया और मानवता और इंसानियत ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए तालाब और खेत के बीच से कई घंटे के मस्कत के बाद शव को निकाला इसके लिए उनके जज्बे को सलाम तथा उनकी तारीफ की जो की क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया