भरतपुर 27 जुलाई
उचित मूल्य की दुकानों पर सड़ा हुआ गेहूं वितरित करने पर लाभार्थियों ने किया हंगामा
भरतपुर। रसद विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते खाद्य विभाग की सप्लाई में उचित मूल्य की दुकानों पर लाभार्थियों पुराना व सड़ा हुआ गेहूं वितरित किए जाने की अनेकों जगह से शिकायत मिल रहीं हैं। ऐसा ही एक नजारा शनिवार सुबह बयाना कस्बे के सुभाष चौक स्थित एक राशन दुकान पर देखने को मिला। जहां वितरण किए जा रहे सड़े गेहूं को देखकर लाभार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। राशन डीलर ने भी सप्लाई में ऊपर से ही सड़ा गेहूं आना बताकर वितरण की मजबूरी बता दी।।हंगामा बढ़ने पर स्थानीय नगर पालिका पार्षद कमल आर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से ही एसडीएम राजीव शर्मा को फोन कर रसद विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़ा गेहूं सप्लाई करने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने रसद विभाग को सूचना देकर सड़े गेहूं को बदलवाने के निर्देश दिए। तब जाकर मामला शांत हो पाया। राशन डीलर गौरव कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सप्लाई में ही करीब 2 साल पुराना बारिश में भीगा हुआ सड़ा गेहूं दिया गया है। जिसमें कीड़े पड़ गए हैं। जब उन्होंने ठेकेदार से गेहूं की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत की तो ठेकेदार ने पल्ला झाड़ लिया और इसी गेहूं को लाभार्थियों को वितरण करने को कह दिया। मौके पर पहुंचे नपा पार्षद कमल आर्य ने बताया कि गेहूं पूरी तरह से खराब है। इतना खराब है कि यह जानवरों के खाने के योग्य भी नहीं है। उन्होंने कहा कि रसद विभाग की मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर जल्दी ही खराब अनाज को बदला नहीं गया तो आंदोलन किया जाएगा।।
भरतपुर से हेमंत दुबे