भरतपुर 28 जुलाई
हथियारों की सप्लाई करने के मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.जिले की भुसावर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने के मामले में 1 साल से वांछित चल रहे आरोपी रघुनाथ को शनिवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल पु०नि० ने बताया कि 6 जून 2023 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजामंडी कस्बा भुसावर निवासी रघुनाथ पुत्र हेतराम जाति जाटव अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। उक्त सूचना पर सांकेतिक स्थान पर पहुँचे तो पुलिस को बाबर्दी आता देख रघुनाथ अवैध हथियारों से भरे प्लास्टिक के कट्टे को छोडकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा उक्त कट्टे की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टे से 1 पिस्टल मय मैग्जीन 32 बोर, 1 पोना 12 बोर, 3 कट्टा 12 बोर, 1 कट्टा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 खाली कारतूस 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर को बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी रघुनाथ पुत्र हेतराम उम्र 45 साल जाति जाटव निवासी राजा मण्डी बडा मौहल्ला थाना भुसावर को गिरफ्तार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे