पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :- पांडू पुलिस ने इन दिनों अवैध खनन को लेकर लगातार छापामारी कर रही है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अवैध खनन करने वाले अपने आप में सुधार कर लें. अवैध खनन रोकने के लिए टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रत्येक बालू घाटों की पल-पल की जानकारी रखी जा रही है. पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.इधर बालू माफियाओं में हड़कंप मची हुई है. अबुआ आवास जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी अब कोई बालू देने को तैयार नहीं.