धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर
थाना सरमथुरा की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देशन में पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा एक पिकअप गाड़ी चार जिंदा भैंस व एक मृत्य भैंस को क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार जिन्दा व एक मृत्य भेंस एक बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी को जप्त कर जिंदा भैंसों को करवाया मुक्त व 1भैंस का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया व मुलजिम अंकित जाटव पुत्र सारनाम निवासी गांव मानपुर थाना बाग चीनी जिला मुरैना व गब्बर पुत्र गनी जाति मुसलमान निवासी गुर्राह थाना बागचीनी जिला मुरैना को किया गिरफ्तार व एक पिकअप गाड़ी को किया जप्त