28 जूलाई जयपुर
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 03 अगस्त 2024 को भारतीय अंगदान दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसकें अंर्तगत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर राजस्थान के वासियों को अंगदान के पुनीत कार्य के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान की जनता को ना केवल अंगदान के विषय में जानकारी मिलेगी बल्कि अंगदान की दर को बढाने में भी जागरूक लोग सक्रिय भूमिका निभा पायेगें।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक, न्यूरोसर्जरी विभाग व प्रवक्ता सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में डॉ. दीपक माहेश्वरी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर, डॉ. सुशील भाटी, अधीक्षक सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर, सोटो राजस्थान के अधिकारीगण डॉ. मृणाल जोशी, संयुक्त निदेशक, डॉ. अजीत सिंह, कंसल्टेंट ट्रांसप्लांट सोटो व डॉ. धर्मेश शर्मा, कंसल्टेंट आईईसी मिडिया सोटो व डॉ. गिरधर गोयल, कन्वीनर, स्टेट लेवल ऑथोराईजेशन कमेटी, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय जपपुर के साथ ही जयपुर शहर के अन्य अस्पताल जैसे- संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल जयपुर व मोनीलेक अस्पताल जयपुर द्वारा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस पूरे आयोजन के दौरान विंटेज जीप ड्राईव (28 जुलाई 2024), एचपीबी विभाग सवाई मानसिंह चिकित्सालय द्वारा अंगदान जागरूकता कार्यकम (29 जुलाई 2024), संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल द्वारा नुक्कड नाटक (29 जुलाई 2024), सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में नुक्कड नाटक व अंगदान पर चर्चा (30 जुलाई 2024), सिटी पार्क पर अंगदान विषय पर चौपाल व वाद-संवाद कार्यक्रम का आयोजन (31 जुलाई 2024), अल्बर्ट हॉल पर अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन (01 अगस्त 2024), स्टेच्यू सर्किल पर अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन (02 अगस्त 2024), सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय में ऑनलाईन माध्यम से अंगदान की शपथ कार्यक्रम का आयोजन (03 अगस्त 2024) किया जाना प्रस्तावित है।