निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी द्वारा संपन्न

पंकज राठौर ब्यूरो चीफ बारा 28/07/24

निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी द्वारा संपन्न

बारां 28 जुलाई । अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में अंजुमन मैरिज हॉल में निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप जिला अंधता निवारण समिति जिला बारा के सहयोग एवं डाक्टर संपत राज नागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांरां के आदेश से संपन्न हुआ। इस कैंप में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता एवं उनकी टीम ने 125 मरीजों की आंखों की जांच की जांच में जिनको जरूरत थी उनको दवाइयां एवं चश्मों के नंबर निःशुल्क दिए गए, 11 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया, चिन्हित सभी मरीजों को लेकर टीम कोटा रवाना हुई। ऑपरेशन कैंप को कामयाब बनाने में प्रोग्राम कन्विनर हाजी इकबाल हुसैन,को कन्विनर अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू भाई ,जनरल सेक्रेटरी आबिद हुसैन,अंजुमन मदरसा के सदर माजिद सलीम ,हाजी मास्टर अयूब अली,मों अशफ़ाक, इकबाल नेता ,नासिर बंटी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!