30 जुलाई धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना कंचनपुर जिला धौलपुर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशन में थाना अधिकारी शैतान सिंह उ,नि, के नेतृत्व में कल दिनांक 29/07/2024 को एएसआई गौतम सिंह द्वारा डीएसटी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुलजिम आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 22 साल जाति जाट निवासी लालोनी हार थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया