30 जुलाई धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
पुलिस थाना नादनपुर जिला धौलपुर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में थाना अधिकारी राजेंद्र गिरी उपनिरीक्षक थाना नादनपुर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी विष्णु, राजन द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने व मस्त.के घर में रखे जेवरों को हड़पने के लिए धमकाना व मुस्त. का मोबाइल लेकर वापस नहीं दिया व मोबाइल मांगने पर धमकाया गया जिससे मूस्त. राजू द्वारा स्वयं में गोली मारकर घायल हो गया था
जिस मामले में थाना अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए विष्णु पुत्र ओमवीर सिंह जाति ठाकुर उम्र 21 साल निवासी कोटपुरा हाल टीचर कॉलोनी थाना बसेड़ी जिला धौलपुर व राजन पुत्र राकेश जाती ठाकुर उम्र 19 साल निवासी नयावास बसेड़ी थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है