भरतपुर 30 जुलाई
नदबई में आवारा सांडों का आतंक,
कस्बा निवासी एक अधेड़ को किया गंभीर रूप से घायल
भरतपुर . भरतपुर के कस्बा नदबई में आवारा सांडो का आतंक किसी से छुपा नहीं है। आम रास्तों पर दिन-रात खड़े हुए आवारा गोवंश नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता को पुकार पुकार कर बता रहे हैं । विगत 3 वर्षों से इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए आम लोगों कि निगाहें नगर पालिका प्रशासन पर टिकी हुई है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया का इंतजार करते करते, पिछले एक सप्ताह में तीन लोग मौत के मुह में जाते जाते बचे है, लेकिन पालिका की टेंडर प्रक्रिया पूरी नही हो पा रही जिससे लोगो मे भय व्याप्त है। आवारा सांडो के इस हमलावर क्रम में हलैना रोड़ स्थित सब्जी मंडी में एक दुकान पर काम करने बाले नदबई निवासी 54 वर्षिय आत्म प्रकाश पुत्र बलराम गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुकान से टॉयलेट करने जा रहे आत्मप्रकाश पर सांड ने पीछे से हमला कर उसे सींगो से उठाकर सड़क पर दे मारा। हाथ में फ्रैक्चर और कमर में गंभीर चोट के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। कस्बे में सांडो द्वारा लोगो को घायल कर देने की पिछले यह तीसरी घटना है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे