नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का डॉक्टर राजीव सिवाच मुख्य महाप्रबंधक द्वारा वर्चुअल मीटिंग

30 जुलाई धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट

 


आज दिनांक 30/07/2024 को नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का डॉक्टर राजीव सिवाच मुख्य महाप्रबंधक द्वारा वर्चुअल मीटिंग द्वारा ऑफिस का उद्घाटन किया गया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि महोदय श्री निधि बीटी जिला कलेक्टर धौलपुर द्वारा फीता काटकर ऑफिस का उद्घाटन किया गया उद्घाटन में उपस्थित अतिथि जिला विकास प्रबंधक भरतपुर डीडीएम राजेंद्र कुमार मीणा जी और जिला प्रबंधक धौलपुर करौली डीडीएम कैलाश चंद मीणा जी और अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम मंगेश कुमार जी और आर सेटी से डायरेक्टर साहब और एफएलसी , और सचिव कृषि उपज मंडी कृषि के अधिकारी भी और सीएफएल के सेंटर मैनेजर हंसराज गुर्जर और सीएफएल टीम ने उदघाटन में उपस्थिति की और सभी बैंक के बैंकर्स के मैनेजर और बीआरकेजीबी बैंक के मैनेजर साहब भी और मुद्रा रथ का संचालन भी किया गया और नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक कार्यालय के उद्घाटन में भाग लिया। महोदय जिला कलेक्टर ने नाबार्ड की जितनी भी वित्तीय सहायता योजना के बारे में जानकारी अवगत कराया राजीविका की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बताया गया और बैंकिंग फाइनेंस के किसानों को सहायता प्रधान करे और महोदय जिला कलेक्टर जी ने वृक्षारोपण किया। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक डी डी एम साहब राजेंद्र कुमार मीणा जी और जिला विकास प्रबंधक धौलपुर करौली डी डी एम कैलाश चंद मीणा जी और अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम मंगेश कुमार जी ने वृक्षारोपण किया गया राकेश पूनिया वरिष्ठ प्रबंधक बी.सी.सी बैंक शाखा धौलपुर उपस्थित रहे न्याय फाउंडेशन टीम करौली जिला प्रभारी लोकेश कुमार राज सिंह हेमंत सिंह राकेश सहयोग सेवा संस्थान करौली प्रभाती घनश्याम लोढ़ा लोकेश शर्मा भी एवं तेजवीर सिहं भानु शर्मा अजय कोमल सीफएल टीम उद्घाटन में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!