भरतपुर 5 अगस्त
46वीं नेशनल आर्म रेसिलिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने फहराया परचम
महिला एवं पुरूष वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में 13 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक के साथ जीते कुल 22 मैडल
भरतपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न 46वीं नेशनल आर्म रेसिलिंग चैम्पियनशिप में भरतपुर सहित राजस्थान के खिलाड़ियों ने महिला एवं पुरूष वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में 13 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक के साथ कुल 22 मैडल जीते। 1अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में राजस्थान के 13 महिला एवं 35 पुरुषों सहित 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनीयर महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस की मनीषा चाहर और सारा चौधरी ने स्वर्ण पदक एवं सीनीयर पुरूष वर्ग में प्रमोद तुहिया ने रजत पदक, सायर चौधरी और मोहित सिनसिनवार ने कांस्य पदक जीते। यूथ बालक वर्ग में राज चौधरी ने स्वर्ण, आदेश चौधरी, कुनाल पहाडिया, हिमालय चौधरी ने रजत पदक, महिला यूथ वर्ग में रूचि फौजदार ने स्वर्ण पदक और किरण चारण ने कांस्य पदक जीते। जूनीयर बालक वर्ग में प्रशान्त चाहर, सुधान्सु एवं प्रिन्स चौधरी ने स्वर्ण पदक, इसी भार वर्ग में आदित्य सिंह और मोहित पूनियां ने कांस्य पदक व जूनीयर बालिका वर्ग में स्नेहा ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनीयर बालक वर्ग में समीर चाहर ने स्वर्ण पदक, सब जूनीयर बालिका वर्ग में मनीषा गुर्जर और पायल ने स्वर्ण पदक जीते। मास्टर पुरूष वर्ग में डॉ० दीपक सिंह ने स्वर्ण पदक एवं पुरूष दिव्यांगजन कैटेगरी में जयपाल गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीते। 7 गोल्ड एवं 1 ब्रान्ज के साथ उपविजेता रही राजस्थान महिला आर्म रेसलिंग टीम की कैप्टेन राजस्थान पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक. मनीषा चाहर एवं अन्य महिला टीम की महिला खिलाडियों को इण्डियन आर्म रेसलिंग फैडरेशन सचिव मनोज नायर ने उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। राजस्थान आर्म रेसलिंग संघ सचिव लोकेश चाहर टीम के मुख्य कोच ब नेशनल चैम्पियनशिप में मुख्य तकनीकी अधिकारी रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे