ए बी बी पी इकाई राजाखेड़ा ने दिया ज्ञापन

ए बी बी पी इकाई राजाखेड़ा ने दिया ज्ञापन

 


राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा के परीक्षा केंद्र को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति भरतपुर के नाम दिया ज्ञापन । ज्ञापन में बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा की बीएससी का परीक्षा केंद्र स्थानीय महाविद्यालय में ना होकर के धौलपुर के गवर्नमेंट पीजी महाविद्यालय में है। जो की राजाखेड़ा कस्बे से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है परीक्षा देने के लिए आने जाने में सभी छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का सेंटर पिछली बार जब धौलपुर के महाविद्यालय में था तो छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी में जहां तक घर से बाहर निकलना मुश्किल काम था उसमें भी छात्र-छात्राओं को इतनी दूर परीक्षा देने जाना पड़ता था। कई छात्र-छात्रा है तो बीमार तक भी पड़ गए जिन्होंने स्वयं पर बीती कहानी बताई व बिगड़ते हुए मौसम के हालात तथा कॉफी समय की भी बर्बादी होती है।
ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री पतंजलि वीरेंद्र मोनू जादोन अभिषेक संजीव चिराग पारस नीरज सिंह ऋषिकेश निशांत अनिल दोन सिंह संदीप अनु
आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!