8 अगस्त धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर
अंडोआ का पुरा ( कनासिल ) सैपऊ धौलपुर
नाबालिक करन के हत्यारों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो पुलिस अधीक्षक को द्वारा देने पहुंचे ज्ञापन

पीड़ित परिजन द्वारा बताया जा रहा है कि 27 जुलाई 2024 को करन के हत्यारों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कराया था मगर अपराधी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं इस घटना को लेकर गांव में बहुत आक्रोश है परिजनों का कहना है कि कानूनंन कार्यवाही की जाए और हमें न्याय मिले इस विषय में ग्रामीण लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर व गृह राज्य मंत्री तीनों को ज्ञापन दिया पीड़ित परिजनों ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए