पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां 24/08/2024
बारां जिला डीलर एसोसिएशन द्वारा श्रदांजलि सभा का आयोजन
कल दिनांक 23.08.24 को अंबाला के इंडेन गैस वितरक स्व.अजय कुमार द्वारा कंपनी अधिकारियों के नाजायज दबाव के कारण गत दिनों अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस संबंध में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रदांजलि सभा का आयोजन हरि कृपा रेस्टोरेंट ,कोटा रोड बारां पर हाड़ोती एलपीजी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष यश भानु कुमार जैन बारां जिला एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार खींची सहित बारां जिले के कई डीलर की उपस्थिति मे किया गया सचिव धीरज तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित मीटिंग मे बारां जिला डीलर द्वारा कंपनी अधिकारियों द्वारा सभी गैस एजेंसियों पर बनाए जा रहे अनुचित दबाव फ़ोर्स बिलिंग व व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया । श्रदांजलि सभा मे राजेंद्र चौधरी, कपिल गौतम, चेतन गोयल, आदित्य जैन, वसीम अकरम, गुणवंत पाटोदी, सत्यनारायण मीणा ने अपनी उपस्थिति रहे ।
सचिव बारां जिला एलपीजी डीलर एसोसिएशन धीरज कुमार तिवारी