भरतपुर 24 अगस्त
कार की टक्कर से बाइक सवार सगे भाइयों की हुई मौत, कार ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से हुआ फरार
भरतपुर.जिले के उच्चैन थाना इलाके में शुक्रवार देर रात आर्मी का लोगो लगी कार की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार का बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार के मालिक की तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के पिता उच्चैन के गांव बहरारेखपुरा निवासी महेंद्र लोधा ने बताया- मेरे बेटे बंटी (27) और अंशु (24) शुक्रवार को घर का सामान लेने बाइक पर उच्चैन गए थे। वहां से रात 9 बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान उच्चैन-कैमासी गांवों के बीच कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख राहगीर रुके और उच्चैन पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उच्चैन अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। महेंद्र लोधा ने बताया- बंटी और अशुं दोनों शादीशुदा थे। बंटी के एक बेटा और अंशु के दो बेटे और एक बेटी हैं। मेरा एक बेटा रवि 2 साल पहले पीलिया से मर गया था। तब रवि की पत्नी की शादी अंशु से करवा दी गई थी। अब अंशु भी नहीं रहा।।
भरतपुर से हेमंत दुबे