भरतपुर 24 अगस्त
बढ़ा में चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का माता रानी के जागरण के साथ हुआ शुभारंभ
भरतपुर. जिले में नदबई के गांव बढ़ा में 4 दिवसीय द्वितीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को गोला फेंक प्रतियोगिता और माता रानी के जागरण के साथ शुरू हुआ। संयोजक हरभान सिंह डागुर ने बताया कि गोला फेंक प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। जहां प्रथम स्थान पर विक्की माड़ौनी और द्वितीय स्थान पर चेतराम फौजी रहा। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी विक्की को 1100 रुपए और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी चेतराम को 500 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया। वहीं रात को माता रानी का जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत आज शाम को लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं आज रात 8 बजे श्री खाटू श्याम बाबा का जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 25 अगस्त रविवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम भी होगा और रात को राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एण्ड पार्टी एवं आकर्षक झांकियां का आयोजन किया जाएगा। 26 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन जिकडी प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।।
भरतपुर से हेमंत दुबे