भरतपुर में निजी बस ऑपरेटरों की बैठक में 27 अगस्त को निजी बस ऑपरेटर्स की प्रस्तावित हड़ताल का किया गया खंडन

भरतपुर 24 अगस्त

भरतपुर में निजी बस ऑपरेटरों की बैठक में 27 अगस्त को निजी बस ऑपरेटर्स की प्रस्तावित हड़ताल का किया गया खंडन

 

भरतपुर. शहर के हीरादास बस स्टैण्ड पर शनिवार को निजी बस ऑपरेटरों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता संयोजक करतार सिंह मदेरणा ने की। बैठक में मुख्य रूप से दीवान सिंह और महेश मदेरणा ने कहा कि आज एक समाचार पत्र में खबर आई है, जिसमे “निजी बस ऑपरेटरों द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए 27 तारीख से बसों की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।” हम इस खबर का खण्डन करते है। उन्होंने कहा कि 27 तारीख को किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं होगी। रोजाना की तरह 27 तारीख को भी सभी मार्गों पर बसों का संचालन होगा। इसके साथ ही बैठक में दीवान सिंह ने कहा कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों ने 30 जून 2024 तक यूरो 4 की बसों को बंद करने के आदेश दिए थे और 30 जून के बाद यूरो 6 बस चलने की कहा था परंतु आज तक यूरो 3 और 4 की बस चल रही है। दीवान सिंह और महेश मदेरणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हमारे ग्रह जिला के है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे। हम सरकार के और मुख्यमंत्री के साथ है। इस मौके पर लोकेश सिंह, यशपाल सिंह, दुर्गापाल सिंह, शांतनु सिंह, राहुल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!