कोरबा पुलिस की बाईक चोर आरोपी गिरफ्तार।

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
कोरबा पुलिस की बाईक चोर आरोपी गिरफ्तार।

एक आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार ।

 

नाम आरोपी:-
01. रोहित राजपूत पिता कन्हैया सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष सा. संजय नगर थाना कोतवाली कोरबा।

थाना सिविल लाइन के
01. अपराध क्रमांक 478/24 धारा 303(2) BNS
02. अपराध क्रमांक 487/24 धारा 303(2) BNS

कुल 02 नग बाईक/ स्कूटी बरामद।

(1) स्कूटी क्रमांक CG 12 AE 7460
(2) हीरो पैशन प्लस क्रमांक CG 12 AS 7687

कुछ दिन पूर्व ही चोर गिरोह से 25 मोटर साइकिल बरामद करने में कोरबा पुलिस को मिली थी सफलता

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस पर संबंधित थाना/चौकी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा था।

इसी बीच थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी करने वाला रोहित राजपूत नामक व्यक्ति बदल बदल कर मोटर साइकिल एवं स्कूटी चला रहा है कि इस सूचना पर टीम के द्वारा मोटरसाइकिल/स्कूटी को बरामद किया गया है तथा आरोपी रोहित राजपूत को गिरफ़्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ करवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!