नोआमुंडी में गौवंश चोरी का प्रयास, गाड़ी छोड़ भागे चोर
नोआमुंडी में बीती रात गौवंश चोरी का मामला प्रकाश में आया है। हरे रंग का बोलेरो संख्या OR02AR4442 में पांच चोर गौवंश चोरी के इरादे से नोआमुंडी के टाटा स्टील कैंपस में दाखिल हुए थे। फिटनेस पार्क के समीप 2 गायों को चोर अपने बोलेरो में डालने में सफ़ल हो गए और कैंप से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। टाटा स्टील सिक्योरिटी की मुस्तैदी बाहर निकलने के मैन गेट को बंद कर दिया गया तथा चोरों का पीछा किया गया। चोर बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलने के कारण गाड़ी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गेट के सामने छोड़ सारे चोर फरार हो गए। रात में ही नोआमुंडी थाना के द्वारा गाड़ी को जब्त किया गया। दोनों गायों को सही सलामत छोड़ दिया गया। मामले की सूचना पाकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नोआमुंडी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग की।