ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसदेही ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसदेही ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे कर मुवावजा दिया जाये – रामू टेकाम

 

भैंसदेही। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के आव्हान पर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के उपस्तिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व में किसानों एवं आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बस स्टैंड भैंसदेही पर धरना प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।
आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि अन्नदाता किसान इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहा है। भारी वर्षा से उनकी सोयाबीन एवं धान की फसलों को नुक्सान हुआ है। प्रदेश के 50 प्रतिशत किसानों की सोयाबीन फसल में फल ही नहीं लगा है। किसानों की लागत मूल्य दोगुना हो गई है, वर्ष 2011 में भी सोयाबीन की फसल के दाम 4300 रूपये प्रतिक्विंटल थे। आश्चर्य की बात है कि आज भी वर्ष 2024 में पुराने दामों पर ही उनकी उपज खरीदी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे है, और आज भी उनकी फसलों को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही कि। सरकार MSP लागू करे एवं किसानो को खराब हुई फसलों की मुआवज़ा राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
वर्तमान मे मप्र की जनता से भाजपा सरकार बिजली विभाग के माध्यम से भारी रकम वसूल रही है। बिजली की दरे बहुत महंगी हो गई है आम जनता से विभाग द्वारा ज्यादा बिल वसूला जा रहा है।वर्तमान समय मे महंगाई के दौर मे बढे हुए बिजली के दरो मे कमी करते हुए। सस्ते दर पर बिजली आम जनता को उपलब्ध कराई जाए।
बैतूल जिले के भीमपुर, भैंसदही, आठनेर, मे कुछ गांवों मे जनता के लिए मेन रोड से गांव तक सड़क मार्ग नही है सड़क निर्माण करे व जर्जर सड़को मे सुधार करे।
मप्र और देश मे भाजपा की सरकार है और वर्तमान मे बालिकाओ – महिलाओ पर दुराचार यौन शोषण हत्या की घटनाओ मे लगातार बढोत्तरी हो रही है, भाजपा सरकार मे माता- बहने सुरक्षित नही है । अत्याचार शोषण को रोका जाए।
वर्तमान सरकार मे दलित,आदिवासी,अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार शोषण जातिगत भेदभाव, मानव दुर्व्यवहार की घाटनाए आए दिन हो रही है । जैसे नसरुल्लागंज की घटना, पंधाना में पुलिस अभिरक्षा में आदिवासी की मौत, सिंगरौली में इंद्रपाल अगरिया आदिवासी युवक को भाजपा नेता व उनके लोगों द्वारा पीठ पीठ कर हत्या करना, मुरैना में एक दलित बालकृष्ण जाटव की पुलिस अभिरक्षा में हत्या, कटनी में दलित परिवार के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता, जिला सिवनी में एक आदिवासी पुलिस कर्मी के साथ भाजपा नेता द्वारा प्रताड़ना करना ऐसी अन्य घटनाएं दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ वर्तमान भाजपा सरकार में हो रही है कृपया इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के स्तर को मजबूत किया जाए ग्रामीण अंचलों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आदिवासी,दलित,पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए, स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कराई जाए।
भैंसदेही नगर परिषद द्वारा आवास विहीन लोगों को जो आवास दिए गए है वहां पर सड़क बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है,हितग्राहियों को सम्पूर्ण व्यवस्था नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाए।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल छत्रपाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अफरोज भाई,संजय देशमुख,वामन महाले,मोहित राठौर,रघुनाथ मगरदे,सुखदेव घाणेकर,राजा आर्य,प्रहलाद कोसे,विजय भुस्कुटे,श्रवण सिंह ठाकुर,अलकेश चौहान,यादोराव गांवडे,पंजाब आहाके,मंगेश सरियाम,दिनेश महाले,देवीदास गायंसे,भगवत देशमुख,राजू महाले,महेश थोटेकर,उमेश अड़लक,कादर शाह, बाबूराव धोटे, कैलाश धोटे,कमलेश यादव,प्रशांत वागद्रे,वासु बारस्कर,धर्मेंद्र सावे,प्रेम भुसुमकर,सुभाष मोहरे,परवेज़ काबरा,सोयेब विंध्यानी,अस्पाक काबरा,मोहन धुर्वे,मुन्नालाल वाड़ीवा,तुलाराम उईके, दारासिंह सलामे,दिलीप सलामे, विट्ठल चढ़ोकार,सोयेब पठान,चिन्ध्या जी लोखंडे,संतोष झपाटे,दादी येवले,देवराव लोखंडे,गुलाबराव पटेल,अल्ला सलामे,राजेश पाकरे,संजू कापसे,सचिन धोटे,गौरव कावड़कर,गजानन आठवेकर,आदित्य लिखितकर,निखिल देशमुख,देवेश आठवेकर,मयूर बारस्कर,प्रफुल उईके,पंकज सलामे,गणेश राय बंगाली,मारोती लिखितकर,प्रयाग राव महाले, बुधराव महाले,डॉ नीलेश बर्डे,उकडया कुंभारे, प्रवीण बर्डे,अस्पाक खान,सतीश आठवेकर, सतीश अमरुते,मंगल परते,ब्रह्मदेव भराडे, वामन वाघमारे,श्रीराम चढ़ोकार,रोशन गीद,बबलू धुर्वे,बबला मेमन,रामसिंग आहाके,नागोराव धुर्वे, लालजी इवने,लच्छु उईके, शिवचरण पारधे,सोमजी उइके,कैलाश नाकतुरे,भीलू धुर्वे,शेख मेहबूब,जनक परते,पंकज तुमढाम,कैलास परते,राहुल उईके,भगवत लिखितकर,गौरव दाबड़े,बलवंत धोटे,नवदराव लिखितकर,शेख मोनू,गेन्दू नावँगे,जगदीश लिखितकर,बामने जी,सुखदेव मर्सकोले,मानसिंग तुराडे,हरीश वराड़े,शेख बाबा,फैजान पठान,रवि शेल्के, सूरज सेलुकर,गोपाल जाधव,विजय आठोले,राजू झरबड़े,शेख सलीम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!