एसआई भर्ती परीक्षा -2021 पर संकट के बादल भजनलाल सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

भरतपुर 4 सितंबर

एसआई भर्ती परीक्षा -2021 पर संकट के बादल भजनलाल सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

 

 

भरतपुर.राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 रद्द हो सकती है। पेपर लीक के खुलासों के बाद एसओजी ने इस परीक्षा को रद्द करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था। अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी यह भर्ती परीक्षा रद्द करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा दिया गया है। अब भजनलाल सरकार अपने स्तर पर ये फैसला लेगी कि भर्ती परीक्षा रद्द की जाए अथवा नहीं। फिलहाल इस प्रस्ताव पर सरकार उच्च स्तर पर विचार-विमर्श कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने सरकार को पूरे तथ्यों के साथ रिपोर्ट भेजी है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द इस भर्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 42 ट्रेनी एसआई हैं। जिन्होंने लीक पर्चा पढ़कर परीक्षा पास की या फिर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की। जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े 26 लोगों को भी एसओजी ने दबोचा है। इनमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं। अभी भी करीब 65 लोग एसओजी के रडार पर हैं। इनमें करीब 20 ट्रेनी एसआई हैं। जबकि आरपीएससी से जुड़े कुछ कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं। इसके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों की इस मामले में भूमिका की भी एसओजी जांच कर रही है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!