भरतपुर 10 सितंबर
19 दिन पूर्व लापता हुई युवती का नहीं लगा कोई सुराग
युवती को ढूंढने में असफल पुलिस के विरोध में परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन
भरतपुर. भुसावर थाना क्षेत्र के गांव मंशापुरा से करीब 19 दिन पहले लापता हुई युवती को अभी तक ढूंढने में असफल रही पुलिस के विरोध में पीड़ित परिजनों ने मंगलवार को एसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार ने भुसावर पुलिस पर निष्पक्ष होकर जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। मौके पर सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर जल्द युवती को ढूंढने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान सूचना मिलने पर समाजसेवी प्रवीण कबीर ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत कर एसपी मृदुल कच्छावा से मामले को लेकर मुलाकात की।।
भरतपुर से हेमंत दुबे