हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय के पीटी शिक्षक को वर्ष2019 में पास्को ऐक्ट में फंसाकर
बिना किसी सबूत अधिकारियों की मिलीभगत से जेल भेजने का कार्य किया गया था जिसका पुलिसकर्मियों द्वारा गहन जाँच नहीं की एवं थाना और पुलिस अधीक्षक कि इस केस में मिलीभगत के कारण एक ही दिन में केस के साथ त्वरित कार्रवाई विना जाँच किए हुए कि गई थी जिसे माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा वाइज्जत वरी किया गया जिसको लेकर सभी शिक्षण संस्थानों में आपार उत्साह का माहौल है। जो कि सत्य कि जीत हुई l