बाढ़ भी विभिषिका से प्रभावित लगभग 100 परिवारों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, केनरा बैंक पटना एवं एचडीएफसी बैंक आर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में राहत सामग्री का वितरण

आज दिनांक 29/09/ 2024 को भोजपुर जिले सलेमपुर भदेया मुसहर टोली ,सरैया नट टोली में बाढ़ भी विभिषिका से प्रभावित लगभग 100 परिवारों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, केनरा बैंक पटना एवं एचडीएफसी बैंक आर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में राहत सामग्री का वितरण किया गया।

 

राहत सामग्री में तरर्पॉलिन शीट, बाल्टी,मग, बर्तन, चूड़ा, गुड़,बिस्कुट ,सतु, दैनिक जीवन में काम आने वाली सामग्री- साबुन, तेल ,ब्रश, पेस्ट,सेनेटरी नैपकिन, और गर्म चादरआदि वितरित किए गए ।आज के राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम संरक्षक माननीय श्री लाल दास राय पूर्व एमएलसी की गरिमा में उपस्थित के साथ-साथविभा कुमारी सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी भोजपुर जिला इकाई के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक आरा के मुख्य प्रबंधक श्री अशोक कुमार, श्री अमित कुमार, श्री मनीष कुमार , श्री अखिलेश श्रीवास्तव एवं श्री राहुल रंजन एचडीएफसी बैंक आर शाखा की भूमिका सराहनीय रही । राहत सामग्री वितरण के आज के रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर के स्वयंसेवक प्रभात मिश्रा, मनोज शाह, अमोद कुमार ,राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सुरज एवं अन्य स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर श्री मालिक यादव तथा उनके सहयोगियों ने राहत सामग्री बांटने में बाढ़ प्रभावित लोगों को चिन्हित कर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर संरक्षक श्री लाल दास राय ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि चिन्हित करके ऐसे परिवारों की मदद की जाए जो पूर्ण रूपेण विस्थापित हो चुके हैं और जिनके घर गिर चुका है । सचिन विभाग कुमारी ने बताया की आपदा के इस समय में राज्य शाखा के साथ-साथ पटना के भी केनरा बैंक एवं स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक की शिवगंज की शाखा ने भी हमें सहयोग प्रदान किया है और आज उनके अधिकारी हमारे साथ भी बिल्कुल ग्रास रूट पर चलकर परिस्थितियों को देखकर मदद करवाने में सहयोग कर रहे हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई के द्वारा आज का यह दूसरा कैंप है और हमारी कोशिश है कि इस पूरे महीने जगह-जगह चिन्हित कर हम जरूरतमंदों की मदद करते रहे और राज्य शाखा के सहयोग से बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहयोग पहुंचा जा सके। श्री अशोक कुमार मुख्य प्रबंधक एचडीएफसी बैंक आरा शाखा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हर संभव जरूरतमंदों की मदद करती है और एचडीएफसी बैंक के द्वारा भी पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया गया है इसलिए जरूरत पड़ने पर स्वयं भी और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में भी हम सभी अपने जिले में आए हुए आपदाओं का मिलजुल कर सामना करने का प्रयास करते हैं। श्री अमित कुमार प्रबंधक एचडीएफसी बैंक बिहिया शाखा ने बताया कि जिले के लोगों का बाढ़ के कारण नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है हम पूर्ण रूप से इसकी पूर्ति तो नहीं कर सकेंगे फिर भी पानी जैसे-जैसे उतरेगा सुदूर इलाकों में भी जाकर ऐसे परिवारों को मदद करने में हम रेड क्रॉस सोसाइटी को सहयोग करेंगे।
विभा कुमारी सचिव 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!