ब्यूरो चीफ पंकज राठौर बारां । दिनांक 04.10.2024
बिना बालवाहिनी रजिस्ट्रेशन के चल रहें हैं अवैध वाहन
बारां। राजस्थान में बीते महीने में कही स्कूल वाहनों के साथ हादसे हुए हैं, यहां तक बारां जिले में भी जुलाई अगस्त माह में दो घटनाएं हुई जिसमें स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा खाना पूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, बारां जिले में मांगरोल रोड़ पर संत मदर टेरेसा कॉलेज के सामने एक निजी विद्यालय न्यू अल्फा स्कूल में भी बड़ी संख्या में बालवाहिनी के स्थान पर एलपीजी गैस से चलने वाली ओमनी गाड़ी, और टाटा मैजिक चल रही है, जिसमें भेड़ बकरियां की तरह बच्चों को भरकर लाते हुए देख सकते हो जो किसी दिन बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं, विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बिल्कुल सजग नहीं है, बारां जिले के ज्यादातर निजी विद्यालय में अवैध रूप से बालवाहिनी चल रही है जिसकी सूचना विभाग और प्रशासन को भी हैं, लेकिन कुछ दिन अभियान चलाकर खाना पूर्ति करके छोड़ देते हैं