R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्य प्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय
खड़े ट्रको से डीजल चोरी करने एवं मारपीट कर पैसे मांगने वाले दो शातिर डीजल चुराने वाले अपराधियों को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक की सतत् निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा को बडी सफलता मिली जब मुख्य मार्ग में रात्रि में खडे कोयला वाहनो से जबरजस्ती कर डीजल चोरी करने वाले डीजल न देने पर मारपीट कर पैसा छुडाने वाले गिरोह के दो मुख्य सदस्य गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मोरवा अनपरा मुख्य मार्ग पर खडे कोयला वाहनो का डीजल चुराकर एवं ड्रायवरो के पैसे चुराकर भागने की सूचना मिली थी। जिसमें से एक ड्रायवर श्यामनारायण विश्वकर्मा पिता स्व. हीरामणि विश्वकर्मा निवासी डिबुलगंज उत्तर प्रदेश जो कोयला ट्रेलर का चालक है ने आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि में जब वह मुख्य मार्ग में गाडी खडी कर सो रहा था तभी तीन चार लोग आकर जो मुंह में कपडा बांधे थे तथा हाथ में बका जैसा हथियार लिये थे गाडी का डीजल एवं कोयला निकालने लगे विरोध करने पर मारपीट किये एवं पैसा मांगने लगे तथा गाडी का डीजल निकालकर चले गये जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम बनाकर आरोपियो की तलाश की जाने लगी। जिस पर कनुहड के सातिर डीजल चोर सोनू उर्फ सोनेलाल बैगा निवासी कनुहड एवं दयाराम बैगा निवासी कनुहड के अपराध में सामिल होने की सूचना मिली। जिस पर दबिश देकर दोनो को देर रात पकडा गया तथा अन्य फरार हो गये है। जिनकी तलाश की जा रही है। सोनू बैगा के पास धारदार हथियार बका भी मिला है। आरोपियो के खिलाफ अप.क्र. 26/22 कायम कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है।
दोनो आरोपियो के ऊपर पूर्व में थाना मोरवा में डीजल चोरी एवं लूट के आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही:- स्वंय थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के साथ उप. निरी. सी.के.सिंह, रूपा अग्निहोत्री,
सउनि. संतोष सिंह, सतीश दीक्षित, अरविन्द्र चतुर्वेदी, डी.एन. सिंह, प्रआर संजय सिंह, अर्जुन सिंह, पतरंग
सिंह, आर. सुरेश परस्ते एवं सैनिक रामसिया विश्वकर्मा सामिल थे।