पश्चिमी चंपारण ।बैरिया थाना क्षेत्र के बथना घाट से शराब मिलने का मामला प्रकाश में आया है जहा बिहार में शराबबंदी के बाद शराब कारोबारियों द्वारा नए-नए तरीकों से शराब का कारोबार कर रहे हैं कोई दूध के कैन में शराब छुपाकर तो कोई बालू से लदे ट्रक में तो कोई गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली मे शराब छुपाकर तस्करी कर रहे हैं ।
ऐसे ही मामला बैरिया थाना क्षेत्र के बथना घाट से एक आईचर 380ट्रेक्टर पर लदे गन्ने में रॉयल स्टेज 180ml 48पीस 375ml का 10पीस कुल 12लीटर लगभग के साथ शराब कारोबारी मास्टर यादव पिता भीम यादव घर भेड़ीहरवा को गिरफ्तार किया गया है । बैरिया थाना अध्यक्ष दुष्यंत कुमार के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिला कि गन्ने में छुपाकर शराब कारोबारी शराब ला रहे हैं जिसको छापेमारी कर शराब सहित कारोबारी और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है
बेतिया से अविनाश कुशवाहा