राजाखेड़ा एसडीएम पद ग्रहण करने के बाद दिखी एक्शन मोड़ में
उन्होंने आज उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, रेजिडेंट डॉक्टर के सम्बंध में मिली शिकायत जांच कराने की कही बात ।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में आज मंगलवार दोपहर एसडीएम वर्षा मीना ने कस्बे के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने चिकित्सक कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे रूम आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने सीएचसी पर तैनात डॉक्टर्स की उपस्थिति को जांचा और अस्पताल में आने वाले मरीजों से बात कर सीएचसी पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर उनसे जानकारी ली। इस दौरान कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर को लेकर शिकायत की। निरीक्षण को लेकर एसडीएम वर्षा मीना ने बताया कि आज कस्बे के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के बाहर किसी भी प्रकार की गंदगी दिखाई ना दे इसको लेकर सीएचसी स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं, इसी के साथ अस्पताल में ब्लड की जांच कराने के लिए कतार मिली है और जांच रिपोर्ट एक बजे के बाद मिलने की भी बात सामने आई है जिसको लेकर सीएचसी स्टाफ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर को लेकर भी शिकायत मिली है जिसको लेकर पीएमओ से चर्चा कर जांच कराई जाएगी। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा