दीपावली पर मिठाईयो व खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अन्तर्गत बड़ी कार्यवाही,
नष्ट करवाया 250 किलो दूषित मावा और 40 किलो मिल्क पाउडर
दीपावली पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके लिए प्रदेश भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिससे खाद्य सामग्री विक्रेता मिलावटी सामग्री नहीं बेच सकें। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंती लाल मीणा द्वारा गठित टीम ने राजाखेड़ा विधानसभा के मनियां के बागचोली स्थित रामस्वरूप बघेल मावा निर्माता के यहां ढाई सौ किलोग्राम दूषित मावा तथा अवधि पार 40 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर मौके पर नष्ट करवाया है तथा चार-“चार नमूने मावा तथा एक नमूना घी का लिया गया है। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया की दीपावली के त्यौहार तक लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा