गन्ना लदे भारी वाहनों की चपेट में आकर अक्सर टूटते हैं विद्युत केबल, बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत महा
मिहींपुरवा(बहराइच)- मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में अक्सर हाईटेंशन लाइन व विद्युत केबिलों के टूटने की घटनाएं होती रहती है | ताजा घटना मिहींपुरवा कस्बे की है | जहां बृहस्पतिवार की देर रात गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर विद्युत के बिल टूट गए | प्राप्त जानकारी के अनुसार मिहींपुरवा कस्बे स्थित जरही रोड पर विद्युत पोल से घरों में जाने वाले विद्युत के पल आपस में काफी उलझे है | विद्युत पोल से घरों की ज्यादा दूरी वह कम विद्युत पोल लगे होने के कारण लोगों के घरों में जाने वाला विद्युत केबल आपस में काफी उलझे हुए है | अक्सर गन्ने लदे या अन्य भारी वाहनों के निकलने पर उन की चपेट में आकर विद्युत केबल टूट जाते है | बृहस्पतिवार की देर शाम भी ऐसी ही एक घटना जरही रोड पर घटी | देर रात लगभग 9:00 बजे जरही रोड स्थित बल्ले मद्धेशिया के घर के समीप गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर विद्युत केबल टूट गए | केबल टूटने के दौरान उनमें शॉर्ट सर्किट हो गई और वह जलने लगे | ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई | स्थानीय लोगों ने बताया कि रात ना होती और आवागमन चालू होता तो बड़ी घटना हो सकती थी | विद्युत केबल टूटने से कई घरों में विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई | लोगों को मजबूरन रात अंधेरे में बितानी पड़ी | उक्त घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि जरही रोड पर काफी समय पूर्व लगा ट्रांसफार्मर अब एक कस्बे वासी के परिसर में आ गया है | पहले की अपेक्षा आबादी भी बढ़ गई है और विद्युत पोलो की संख्या कम है | ज्यादा दूरी से केवल खींचने के कारण वह आपस में उलझ जाते हैं और लटकते रहते है | स्थानीय लोग अपने सामने विद्युत पोल नहीं लगाने देते है | जिसके कारण यह समस्या दूर नहीं की जा पा रही है |
बहराइच से जिला संवाददाता अजित कुमार