पूर्व सरपंच रामावतार पाराशर की 21 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

राजाखेड़ा।राजाखेड़ा क्षेत्र के देवखेड़ा ग्राम पंचायत से सरपंच रहे व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामअवतार पाराशर की 21 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में लंबरदार ब्रिक फील्ड पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें राजाखेड़ा क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने पहुँच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
मंच का संचालन कर रहे उत्तम दीक्षित और कैलाश चिहार ने कहा कि स्वर्गीय रामअवतार पाराशर बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्तित्व थे अपने समय में उनके अंदर क्षेत्र के लिए कुछ करने का जुनून था। असमय छोड़कर जाने का बाद उनका स्थान शून्य है युवा पीढ़ी के लिए पूर्व सरपंच एक प्रेरणा थे।
आज हम उन्हें नमन कर याद कर रहे हैं और उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व शारीरिक शिक्षक कैलाश चिहार,पूर्व सरपंच माधोसिंह,
उमाशरण उदैनिया,गजेंद्र पाल सिंह,उत्तम दीक्षित,कुम्हर सिंह, मधुसूदन शर्मा,रामभरोसी ठाकुर, महेश पाराशर,पवन उपाध्याय, गिर्राज मास्टर,पप्पू नेता, जयवीर सिंह,गौरीशंकर उपाध्याय, रामखिलाड़ी पाराशर सहित अन्य ने अपने विचार रखे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा