मिहींपुरवा (बहराइच); कतर्नियाघाट वन प्रभाग के मोतीपुर रेंज क्षेत्र में इन दिनों जंगल के समीपवर्ती गांव में लगातार तेंदुए का हमला जारी है । लगातार तेंदुआ हमला कर मासूमों की जान ले रहा है । शुक्रवार को मोतीपुर रेंज के अंतर्गत नौसर गुमटिहा के खटिकन पुरवा निवासी मायाराम की लगभग 12 वर्षिय पुत्री सोनी परिजनों के साथ खेत में गई थी | बालिका पर अचानक तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया !लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में खौफ है । वही तेंदुए के हमले का शिकार हुई बालिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है | कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है | वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या की अगुवाई में वन विभाग मौके पर मौजूद है । पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जायेगा | ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
बहराइच से जिला संवाददाता अजित कुमार