ब्राह्मण समाज तहसील नदबई कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित, बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारीयों का हुआ परिचय

भरतपुर (नदबई) 29 अक्टूबर

ब्राह्मण समाज तहसील नदबई कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित, बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारीयों का हुआ परिचय

 

भरतपुर. श्री ब्राह्मण समाज तहसील नदबई की कार्यकारिणी की बैठक समाज के अध्यक्ष लखनलाल पाठक की अध्यक्षता में कस्बे की नगर रोड स्थित श्री परशुराम धर्मशाला पर आयोजित की गई। बैठक का आरंभ भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। तदोपरांत बैठक में नव नियुक्त कार्यकारिणी का परिचय कराया गया। इस अवसर पर समाजहित में किये जाने वाले कार्यों की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई । महामंत्री मदन मोहन उपाध्याय द्वारा पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्याय से इस संबंध में सुझाव देने का आग्रह किया गया जिस पर उन्होंने तीन विंदु रखे पहला धर्मशाला का आय का स्रोत, दूसरा बच्चों की शिक्षा पर जोर तथा तीसरा समाज को व्यसन मुक्त कैसे किया जावे ? इन विन्दुओं पर सभी से अपने अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया गया। जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर पाठक , सुरेंद्र शर्मा मई, हरिमोहन ऐचेरा, राजेन्द्र तलछेरा, ब्रजेश पंडित ऊंच, त्रिलोक शास्त्री, हेमंत दुबे, नरेश कुमार ढकोरिया, नंदराम शर्मा क्रय-विक्रय, मनोज शास्त्री, एवं यतेंद्र भरकऊ द्वारा अपने विचार रखे गए। इस दौरान बृजेश पंडित ऊंच द्वारा 5100 रुपये एवम यतेंद्र भरकऊ दारा 500 रुपये समाज को सहायतार्थ दिए गए ।अंत में अध्यक्ष लखनलाल पाठक द्वारा अध्यक्षीय संबोधन के साथ ही पचास कुर्सी समाज की धर्मशाला हेतु दान देने की घोषणा की गई.. और अपनी ओर से सभी को अल्पाहार की व्यवस्था के साथ ही बैठक का समापन किया गया। बैठक में परमानंद शर्मा , जगदीश बोहरा, भगवत उपाध्याय, केशवदेव नाम, रामबाबू झारकई , श्यामशरण बछामदी , रासिकमोहन पटवारी, दिलीप होन्डा नत्थीलाल लवानियां, मुकेश चंदोलिया, मुकेश उपाध्याय, रविन्द्र बेलारा, नेमीचंद धनीपुरा, मुनेंद्र गांगरौली, कैलाशचंद पिपरऊ, चतरध्वज चितरी, राजेश हंतरा, नंदकिशोर तिवारी, यदुनंदन न्योंठा, जगदीश लवानिया महरमपुर , बी.डी. शर्मा सहित समाज के अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मदन मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया ।।

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!