इटवा
भवानी शंकर राठौर की रिपोर्ट
अयाना का उप डाक घर अपनी बदहाली की कहानी लिख रहा है
अयाना के उप डाक घर में व्यवस्था में कमी देखी गई है यहां न तो समय पर पोस्टल आर्डर मिलते हैं और ना ही लिफाफे लोगों को पोस्टल आर्डर के लिए 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है
इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ₹10 के पोस्ट ऑर्डर के लिए भी इटावा या मांगरोल जाना पड़ता है एक तरफ तो समय बर्बाद तथा दूसरी तरफ फालतू पैसा बर्बाद होता है तथा आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है पोस्टल ऑर्डर ही नहीं यहां पर लिफाफे भी नहीं मिल रहे हैं आखिर कब तक आमजन को होती रहेगी परेशानी कब सुधरेगी आयाना उप डाक घर की व्यवस्था