कृषि यंत्रीकरण योजनाओं में लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी से होगा
देवरिया (सू0वि0) 11 नवंबर। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कृषि विभाग के तहत मिलने वाले समस्त अनुदान पर कृषि यंत्रों, कृषि रक्षा उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि के लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शासन के कृषि विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी.एल.ई.सी.) के समक्ष होगा। उप कृषि निदेशक ने जिन किसानों ने इन योजनाओं में रुचि रखते हुए ऑनलाइन आवेदन कर कृषि यंत्रों की बुकिंग की है, उन्हें सूचित किया है कि चयन प्रक्रिया हेतु ई-लॉटरी 13 नवम्बर 2024 को गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।
जनपद के समस्त कृषकों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर ई-लॉटरी में सहभागिता करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग, देवरिया।