राजाखेड़ा क्षेत्र का मामला, जिला कलेक्टर ने पत्रावली गायब होने पर एफ आई आर के दिए निर्देश

राजाखेड़ा क्षेत्र का मामला, जिला कलेक्टर ने पत्रावली गायब होने पर एफ आई आर के दिए निर्देश

अवैध निर्माण को लेकर नोटिस देती रह गई नगर पालिका,फिर भी फिर भी सील मकान का हो गया निर्माण

 

राजाखेड़ा—-राजाखेड़ा कस्बे में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए गए हैं लेकिन वास्तविकता उसमें कुछ अलग ही है‌ पालिका अधिकारी कागजों में केवल खानापूर्ति कर रही हैं। ऐसा ही एक मामला राजाखेड़ा में सामने आया है। जहां एक भवन निर्माण कार्य को अवैध मानते हुए स्थानीय नगर पालिका ने नोटिस भी जारी कर सील करने की कार्रवाई तक की, सील करने का आदेश भी जारी किया। और जिला कलेक्टर ने भी इस पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए लेकिन तमाम कागजी दावे के बाद निर्माण कर पूरा हो जाना प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है।
प्रकरण में फरियादी ने बताया कि वार्ड नंबर 15 राजाखेड़ा में अवैध रूप से निर्मित किया जा रहे एक भवन की शिकायत उसने वर्ष 2020 में की थी नगर पालिका ने जांच प्रकरण को सही मानते हुए मकान को पत्र क्रमांक 195 दिनांक 23 दिसंबर 2020 को सील कर दिया गया। और निर्मित मकान में गतिविधियां निषेध रहने का भी आदेश जारी था उसके बाद भी उसमें निर्माण लगातार जारी है जिसकी शिकायत फरियादी ने फिर की तो कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में फिर दल बनाकर मौके पर निर्माण निरीक्षण कर सील मकान पर निर्माण होते हुए पाया तो वर्ष 2021 में पुनः नोटिस जारी कर खाना पूर्ति कर दी। लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही बिना अनुमति हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया ।

नोटिस पर नोटिस पर नहीं हुई कार्रवाई

इस प्रकरण में भी फरियादी ने दर्जन से अधिक शिकायतों की ओर लगभग इतने ही नोटिस पालिका को ओर से भी आरोपियों को जारी किए गए। लेकिन किसी भी नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
तब फरियादी ने दिनांक 14/11/2024 को जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को भी जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत की थी शिकायत को ओर प्रकरण में सवाल उठाए की आख़िर नगर पालिका में सील खोलकर निर्माण के आदेश दिए गए या आरोपियों ने ही मिली भगत करके ही सील खोल निर्माण कार्य कर लिया गया है
इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को मूल पत्रावली गायब होने होने की जानकारी दी गई उन्होंन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए। लेकिन पीड़ित के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण‌ किया जा रहा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है दर्जिया । सिद्ध होता है कि फाइलों में दफन होते रहे नगर पालिका के आदेश पीडिता लगता रहा न्याय की गुहार। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!